Search

बोकारो पुलिस ने ATM से पैसे निकालनेवाले अपराधी को किया गिरफ्तार

दूसरा अपराधी फरार

Bokaro: चास पुलिस ने शनिवार को एटीएम में डिवाइस डाल कर पैसे की निकासी करने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया. इसे चास पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी के पास से डिवाइस भी बरामद किया गया, जिससे वह एटीएम में डाल कर पैसे की निकासी करता था. साथ ही एक बाइक भी जब्त किया गया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सूर्यदेव सिंह राणा है. वहीं दूसरा आरोपी फरार है, जो धनबाद का निवासी है.

देखें वीडियो-

इसे भी पढ़ें-   पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-world-is-looking-at-us-as-a-leader-in-the-matter-of-environment/82570/">पीएम

मोदी ने कहा, पर्यावरण मामले में दुनिया हमें लीडर की तरह देख रही है, भारत बड़े वैश्विक विजन के साथ आगे बढ़ रहा है     

एटीएम में एक डिवाइस डाल देता था

मिली जानकारी के अनुसार चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने बताया कि यह अपराधी एटीएम में डिवाइस को डालकर ग्राहकों द्वारा निकासी होने वाले पैसे को रोक देता था. फिर कुछ देर बाद इस डिवाइस को निकाल कर सारे पैसे ले लेता था. इससे एटीएम मशीन भी खराब हो रही थी. साथ ही ग्राहकों और बैंकों को भी नुकसान हो रहा था. पुलिस अब इसे न्यायिक हिरासत में भेजने में लगी है.

इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-17-policemen-including-6-police-station-in-charge-have-been-accused-of-being-negligent/82597/">रांची

: 6 थाना प्रभारी समेत 17 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, लापरवाही बरतने का है आरोप       

[wpse_comments_template]

Follow us on WhatsApp